जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) Eastwood Village Review : शहर लोगों के घूमने के लिए बहुत सी जगह है पर नए बने ईस्टवुड विलेज का सोशल मीडिया पर बना रही रीलज के कारण खासा क्रेज बन रहा है। पर क्या ईस्टवुड विलेज वाकई में लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है या सिर्फ मॉर्डनाइजेशन के नाम पर यहां लूट मचाई जा रही है। शहर के रईस तो यहां आकर बहुत खुश होते हैं पर मिडिल क्लास यहां की लूट और गंदगी का भी शिकार हो जाते हैं।
ताजा मामला ईस्टवुड विलेज में बने स्वागत रेस्टोरेंट का है जहां पर कुछ परिवार खाना खाने गए और जैसे ही खाना ऑर्डर किया गया तो खाने में से बाल निकल आया। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट की मैनेजर से की तो मैनेजर ने वजाए गलती मानने के उल्टा उनको ही यह कह दिया कि यह बाल तो अपने ही डाला है।
इसके बाद वहां पर रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ उक्त लोगों की बहस भी हुई पर रेस्टोरेंट ने अपनी गलती नहीं मानी। ग्राहकों ने तो यहां तक कह दिया कि अपने सीसीटीवी कैमरे निकालकर रिकॉर्डिंग चेक कर लें। खैर जैसे-तैसे मामला निपटा पर ग्राहकों का कहना है कि यहां पर सरासर गंदगी परोसी जा रही है और लूट मचाई जा रही है।
क्या कहते हैं रेस्तरां वाले
इस बारे में जब वीकैंड रिपोर्ट के संवाददाता ने रेस्टोरेंट के मैनेजर उमेश से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर ग्राहक खुद खाने में बाल डाल लेगा तो हम क्या कर सकते हैं।
अब यह सोचने वाली बात है कि क्या कोई अपने खाने में खुद बाल डाल सकता है ? मेरी समझ में तो ऐसा कोई नहीं कर सकता। आप इस बारे में क्या सोचते हैं इसकी राय हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 94173 13252 पर भेज सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------