एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Diwali Mela Organized : एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को हमेशा से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास चलता ही रहता है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दीवाली मेले की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सत तय ही कोशिश रहती है कि हमा रेविद्यार्थी शिक्षा तो हासिल करें हीं साथ ही साथ भविष्य के श्रेष्ठ उद्यमी एवं व्यवसायी भी बने।
यह भी पढ़ें : Industrial Visit Organized : Innocent Hearts के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा इंडस्ट्रियल विज़िट आयोजित
Diwali Mela Organized : विद्यार्थियों के इसी आत्म बल और आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए कॉलेज 19 और 20 अक्टूबर को दीवाली मेले का आयोजन कर रहा है जिसका उद्घाटन जालंधर के माननीय डिप्टी कमिश्नर आईएएस जसप्रीत सिंह करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दीवाली मेले में पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, म्यूरल्स, टपैस्ट्रीज, डिजाइनर फर्नीचर, होमडेकोर एवं फैशन एक्सेसरीज को प्रदर्शित किया जाएगा। कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दीवाली मेला सुबह 10:30 सेशाम 5:30 बजे तक होगा और विद्यार्थियों के माता-पिता एवं कला प्रेमियों के लिए यह मेला दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।