एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Industrial Visit Organized : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस ने छात्रों के लिए पीआईएमएस (पिम्स) अस्पताल जालंधर मे इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन किया। विज़िट का उद्देश्य छात्रों को मेडिकल इंडस्ट्री के प्रैक्टिकल वर्किंग एनवायरमेंट के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें मेडिकल लैबोरेट्री की नई तकनीकों से परिचित कराना था।
यह भी पढ़ें : B.Voc Sem II Result : HMV की बी.वॉक सेमेस्टर-2 की छात्राएं शीर्ष पर
छात्रों ने पीआईएमएस (पिम्स) अस्पताल के ब्लड बैंक, माइक्रोबायोलॉजी म्यूज़ियम, बायोकेमिस्ट्री लैब और पैथोलॉजी म्यूज़ियम का दौरा किया। डॉ. एच.एस.लांबा (प्रमुख, ब्लड बैंक विभाग) ने छात्रों को विभिन्न इनफेक्शन कंट्रोल मेकैनिज़्मस जैसे प्रयोगशाला स्वच्छता, नीडल स्टिक इंजरी और हाथ धोने के तरीकों से अवगत कराया।
Industrial Visit Organized : उन्होंने छात्रों को इस नोबेल प्रोफैशन में उनके बेहतरीन भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। छात्रों ने उद्योग की वर्तमान कार्य विधियों और रोजगार प्रथाओं के बारे में सीखा। मिस शांभवी ठाकुर और मिस मनप्रीत कौर, सहायक प्रोफ़ेसर, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस, विजिट के दौरान छात्रों के साथ थीं।