जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Divya Jyoti Jagrati Sansthan : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से अमन नगर, नजदीक पठानकोट चौक, जालंधर में माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें परम पूजनीय श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री मंगलावती भारती जी ने महामाई का गुणगान करते हुए माँ के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ही भक्तों ने महामाई के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए पहुंचे। साध्वी ने बताया कि समाज में बुराइयों को खत्म करने के लिए मां ने विभिन्न स्वरूपों को धारण किया।
यह भी पढ़ें : Mata Ki Chowki : माँ एक शब्द ही नहीं बल्कि किसी भी मनुष्य की चेतना का एक मूलभूत स्तंभ है :- स्वामी सज्जनानंद जी
वास्तव में मां एक शक्ति है जो सारे संसार का सृजन पालन और संहार करती है। यूं तो विश्वभर में अनेकों रूपों में शक्ति की उपासना की जाती है लेकिन भारत शक्ति उपासना का केन्द्र है। एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां शक्ति को मां कहकर पुकारा जाता है ।मां जो अतुल्य आनन्द एवं मातृत्व का स्रोत है जो सदा अबाध रूप में बहता है। हमारे ग्रंथों में इस कारण माँ को अग्रणय स्थान प्रदान किया गया है जैसे शास्त्र में लिखा है।
Divya Jyoti Jagrati Sansthan : माता को सबसे पहले नमन किया गया है क्योंकि मां एक शिशु के निर्माण में श्रेष्ठ भूमिका निभाती है। अंत में साध्वी बहनों द्वारा सुमधुर भजनों और मां की भेंटों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया। इस अवसर पर सांसद संतोख चौधरी, दिनेश ढल्ल, अमित ढल्ल, विधायक रमन अरोड़ा, बलराज ठाकुर, रमेश शर्मा, पार्षद शैली खन्ना, डा. बी डी शर्मा, यशपाल ठाकरे, पार्षद माइक खोसला, अजय भारद्वाज, अवनीप देओरा, अजय मल्होत्रा, दीनानाथ प्रधान, अमित सहगल, विजय महाजन, मनोज, राम चंद्र, जीतू मौजूद थे।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------