पुलिस व पत्रकारों का फील्ड में आपसी सहयोग होगा बेहतर – चाहल
जालंधर (मोनिका सोनी) : डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने बुधवार को जालंधर देहात के नवनियुक्त एसएसपी संदीप गर्ग से मुलाकात की। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन अमन बग्गा प्रधान शिन्दरपाल सिंह चाहल, सक्रीनिंग कमेटी हैड परमजीत सिंह ने साथीयों सहित फूलों का बुके दे कर अभिवादन किया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए डीएमए के सी. वाईस प्रैसीडेंट प्रदीप वर्मा, जनरल सैकेट्री अनिल वर्मा सलाहकार गुरप्रीत सिंह संधू ने एसएसपी को जिला जालंधर देहात मे चल रहे अवैध माईनिंग, नशे के व्यपार व अन्य अपराधिक गतिविधीयों को कम करने के लिए श्री गर्ग से विचार विमर्ष किया।
श्री गर्ग ने भी आशवासन दिया कि जिले में पहल के आधार पर नशा व अन्य आपराधिक गतिविधीयों पर लगाम लगाई जाएगी। मीडियाकर्मीयों से बात करते हुए श्री गर्ग ने कहा कि फील्ड में पुलिस व पत्रकारों के आपसी तालमेल के कारण ही बहुत से केस हल होते हैं और ये तालमेल हमेशा बना रहना चाहिए।
डीएमके सदस्यों ने श्री गर्ग को एक समृती चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर कोषाध्क्ष वरुण गुप्ता, सैकेट्री मुनीष तोखी, उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, नितिन कोड़ा, जालंधर सैंट्रल से उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, जालंधर वैस्ट के उपाध्यक्ष मनोज सोनी, जालंधर कैंट के उपाध्यक्ष बसंत कुमार, सदस्य, हनी सिंह, कमलजीत, केवल कृष्ण, संजय सेतीया, कोअर्डीनेटर दविन्दर सहित डीजिटल मीडिया एसोसिएशन के कई सदस्य उस्थित रहे।