जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर में सबसे ज्यादा मशहूर समोसे वाले की बहू कोरोना पॉजिटिव निकली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीर नगर डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित मद्दी समोसे वाले की बहू को कोरोना हो गया है। जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें की मद्दी के समोसे पूरे शहर में मशहूर हैं और मद्दी से रोजाना हजारों लोग समोसे खाते हैं। शहर में मद्दी के समोसों के काफी लोग फैन हैं। कोविड के चलते भी मधु समोसे वाले की दुकान पर भारी भीड़ देखी जाती रही है ।
बेटे की रिपोर्ट आई नेगेटिव
इस बारे में बात करते हुए मद्दी समोसे वाले ने बताया कि उनकी बहू कोरोनावायरस से संक्रमित मिली है जबकि उनके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इससे पहले शुक्रवार को शहर में 50 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट है।