जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना रफ्तार आंधी की तरह बढ़ती जा रही है। शनिवार को राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 250 केस मिलने से सब तरफ हड़कंप मच गया है। इसके बाद 208 मामलों के साथ अमृतसर पंजाब मे पहले स्थान पर पहुंच गया है। जबकि दूसरे स्थान पर जालंधर व तीसरे स्थान पर लुधियान है।
सरकारी आंकड़ो के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे तक अमृतसर में 63 नए केस आए, होशियारपुर में 31, मोगा में 22, लुधियाना व पटियाला में 21-21, जालंधर में 15, फिरोज़पुर में 9, फतेहगढ़ साहिब में 6, मुक्तसर में 3, एस ए एस नगर में 2 तथा संगरुर, रोपड़, कपुरथला मे 1-1 मामले पाए गए।
देखें पंजाब के सभी जिलों के हालात