जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस के चलते शहर के मेयर और पार्षदों ने भी इसके टैस्ट करवाए थे क्योंकि ये लोग कई इलाकों में सरकार द्वारा भेजा राशन बांटने में सक्रिय थे। कुछ दिन पूर्व हुए इनके कोरोना टैस्ट की मंगलवार को रिपोर्ट आई जिसमें मेयर सहित सभी 30 पार्षदों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इन पार्षदों में मेयर जगदीश राज राजा सहित, बलराज ठाकुर, सुशील कालिया, दीपक शारदा सहित 30 पार्षद शामिल हैं। मेयर जगदीश राज राजा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इसके बाद बाकि पार्षद जो टैस्ट करवाना चाहते हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। इसमें अब तक 15 पार्षदों के नाम आ चुके हैं। ये संख्या एक दो दिन में फाईनल हो जाएगी फिर ही सिविल अस्पताल की टीम नगर निगम आएगी इसके बाद जिसे टैस्ट करवाना होगा उसे सिविल हस्पताल जाना पड़ेगा।
Corona report of 30 councilors including mayor corona report of mayor daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news founded corona report of 30 councilors including mayor Good news in one day jalandhar mayor corona report jalandhar news many more councilors ready to test mcj mayor corona report news from india news from punjab punjab news recover in the country weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport what is corona report of mayor & 30 councilors