जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अपराधों का जायज़ा लेने के लिए बैठक दौरान अमन कानून की स्थिति का जायज़ा लिया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मीटिंग दौरान अनेकों मुद्दों जैसे कि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधों, पैट्रोलिंग को बढ़ाने, शहर में रात समय कर्फ़्यू को सख्ती के साथ लागू करने और एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दोषियों की जायदादों ज़ब्त करने संबंधी विस्तार के साथ विचार विमर्श किया।
श्री भुल्लर ने बताया कि जबसे कोविड -19 के मामलों में फिर से विस्तार होना शुरू हुआ है, तो शहर में रात के कर्फ़्यू को सख्ती के साथ लागू करने और कोविड संबंधी आदेशों की पालना करवाना समय की ज़रूरत है। उन्होनें कहा कि कोविड से बचाव के लिए सरकार के आदेशों जैसे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी को बनाए रखने आदि का उल्लंघन करने वालों ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
शहर में अमन कानून की स्थिति का जायज़ा लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सभी फील्ड अधिकारियों को कहा कि लोगों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधों को बढ़ाया जाये। उन्होनें आगे आदेश दिए कि ज़मानत पर बाहर आए दोषियों पर तीखी नजर रखने के इलावा शहर में रात समय पैट्रोलिंग को बढ़ाया जाये। उन्होनें एस.एच.ओस को कहा कि ऐसे दोषियों की सूची बनाई जाये और उनकी गतिविधियों पर बारीकी के साथ नज़र रखी जाये।
उन्होनें पुलिस टीमें /पी.सी.आर स्टाफ को आदेश दिए की कि शहर में 24 घंटे पैट्रोलिंग को यकीनी बनाया जाये, क्योंकि हफ़्ते के अंत में शापिंग मालों, बाज़ारों, रैस्टोरैंट और अन्य स्थानों पर लोगों की काफ़ी आमद रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा प्रणाली को और ज़िम्मेदार और समर्थ बनाने के लिए हर तरह के प्रयत्न किये जा रहे है।
श्री भुल्लर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर में से जुर्मों को ख़त्म करने और शहर निवासियों को सुरक्षा का एहसास करवाने की तरफ ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि किसी भी कीमत पर किसी को कानून अपने हाथों में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर की तरफ से एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत दोषियों की जायदादों ज़ब्त करने का भी जायज़ा लिया गया और पुलिस आधिकारियों को आदेश की कि ऐसे दोषियों की जायदादें ज़ब्त करने संबंधी प्रक्रिया को तेज़ किया जाये।
इस अवसर पर दूसरों के इलावा डी.सी.पी. गुरमीत सिंह, नरेश डोगरा, ए.डी.सीपी. जगजीत सरोआ, ए.सी.पी. विमलकांत और कमिश्नरेट पुलिस से सबंधित समूह एस.एच.ओस उपस्थित थे।