
लॉर्ड्स (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। आज से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच पर सबकी नजरें होंगी। इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा और मैच दोपहर 3:30 बजे IST से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 138 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिसमें इंग्लैंड ने 52 बार टीम इंडिया को हराने में सफलता हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में कामयाबी मिली है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का आयोजन इंग्लैंड की जमीन पर हो रहा है ऐसे में यहां इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के आंकड़े कैसे रहे हैं ये भी जान लेते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











