शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Chandrayaan Mahotsav celebrated : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फिजिक्स के चंद्रयान विपनेट क्लब द्वारा चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग को समर्पित चंद्रयान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा वैज्ञानिक वक्तव्य का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा सलोनी शर्मा ने छात्राओं को समारोह की जानकारी दी। छात्राओं ने चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ी महिला वैज्ञानिकों जैसी वेशभूषा धारण की हुई थी। उन्होंने छात्राओं को चंद्रयान-3 की सफल साफ्ट लैंडिंग के पीछे महिला वैज्ञानिकों के योगदान के बारे में बताया।
साहिबप्रीत कौर ने डॉ. ऋतु कारीधल का किरदार निभाया जिन्हें भारत की राकेट वुमैन के नाम से जाना जाता है। चंद्रयान-3 की सफलता में उनका भरपूर योगदान रहा। छात्रा रीति ने कल्पना के, डिप्टी प्रोजैक्ट डायरैक्टर का किरदार निभाया तथा चंद्रयान-1 के योगदान के बारे में बताया। कनुप्रिया ने नंदिनी हराईनाथ की भूमिका निभाई जो प्रोजैक्ट मैनेजर व मिशन डिकााइनर थी। हरगुन ने इसरो वैज्ञानिक रीमा घोष की भूमिका निभाई जो प्रज्ञान टीम की सदस्या थी। कृतिका ने मौमिता दत्ता का रोल अदा किया जो कि इसरो में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। ईशिका ने अनुराधा टी.के. का किरदार निभाया जो कि रिटायर्ड वैज्ञानिक हैं तथा कम्यूनिकेशन सैटेलाइट्स में उन्हें निपुणता हासिल है।
Chandrayaan Mahotsav celebrated : गगनयान की डायरैक्टर वी.आर. ललिथाम्बिका जो इसरो के 100 से ज्यादा मिशन का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अतिरिक्त अन्य छात्राओं ने विधि रेड्डी, टैस्सी थॉमस, मंगला समेत अन्य वैज्ञानिकों का किरदार निभाया। इस समारोह से छात्राओं को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया। कालेज लॉन में फ्लैश मॉब का भी आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन छात्राओं की प्रतिक्रिया से काफी प्रसन्न थी। उन्होंने छात्राओं को इन महिला वैज्ञानिकों के गुणों को धारण करने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सुशील कुमार व डॉ. सिम्मी गर्ग भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------