जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Blood Donation Camp : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में कालेज के एनएसएस यूनिट, रैड रिब्बन क्लब व रैडक्रास सोसाइटी द्वारा पहल (एनजीओ) और ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल जालंधर के सहयोग से विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंजाब के माननीय कैबेनिट मंत्री बलकार सिंह, राजविंदर कौर, रमन अरोड़ा एमएलए, डॉ. रमन शर्मा, सिविल सर्जन द्वारा किया गया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी अतिथियों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। माननीय बलकार सिंह ने आज भगवंत सिंह मान के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर पर उन्हें व उनके परिवार को बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी कलम इसी तरह समाज की भलाई के लिए चलती रहे। रमन अरोड़ा ने छात्राओं के उत्साह की सराहना की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने भगवंत सिंह मान की नीतियों की तारीफ करते हुए उनके जन्मदिन की बधाई दी।
Blood Donation Camp : पहल संस्था की हरविंदर कौर ने सभी रक्तदाताओं को जूट के बैग देकर जीवन रक्षा के साथ पर्यावरण रक्षा का भी संदेश दिया। डॉ. वीना अरोड़ा व कुलजीत कौर ने सभी रक्तदान करने वाली छात्राओं को शाबाशी दी। इस अवसर पर डॉ. रमन शर्मा (सिविल सर्जन), डॉ. गीता (एम.एस), डा. वरिंद्र कौर (एस.एम.ओ.), डॉ. गुरपिंदर कौर, दिनेश ढल्ल व अनिल ढल्ल भी विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. ज्योति गोगिया, रैड रिब्बन क्लब की एडवाइकार कुलजीत कौर, दीपशिखा, डॉ. दीपाली, हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह भी उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------