जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Yuva Morcha : पंजाब मे हर रोज गोलीबारी,गैंगवार,डकैती,नशो की ओवेरडोज़ से मौतों व घटनाओं के खिलाफ आज पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट), आशुतोष तिवाड़ी, महामंत्री नरिंदरपाल ढिल्लो ने पंजाब भाजपा चुनाव कार्यालय जालंधर मे एक प्रेस वार्ता कर पंजाब सरकार व कांग्रस पर तीखा हमला बोल पंजाब के नौजवानों की दशा और दिशा बिगड़ने के लिए ज़िम्मेवार बता बोला भाजपा यूपी-बिहार की तरह पंजाब से भी गोलीबारी, गुंडागर्दी, डकैती जैसी घटनायें समाप्त करेगी जिसको रोकने मे पंजाब कांग्रस सरकार के नेता विफल हो गये है। इसीलिए आज पंजाब का हर परिवार अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए चिंतित है।
यह भी पढ़ें : Govt Launched New Scheme – सरकार ने चलाई नई Scheme, महिलाओं के Bank Account में डाले 4000 रुपए
क्युकी असुरक्षा असुविधा के माहौल के चलते पंजाब के व्यापारी इंडस्ट्री वाले लोग पलायन कर हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात व अन्य भाजपा शासित राज्यों मे जाकर अपना रोज़गार बढ़ा रहे है। युवा भाजपा नेताओ ने कहा देश दुनिया मे पंजाबी विरसे की पहचान पंजाबी नौजवान नशो की पूर्ति के लिए माता-पिता की हत्या तक कर रहे और कई जगह खूनी टकराव होने के साथ-साथ माता बहने बच्चियाँ अपने पिता, पति, पुत्र को संगलीयो से बांध कर अपनी व अपने परिवार की रक्षा व पोषण करने को मजबूर है।
BJP Yuva Morcha : युवा नेताओ ने बताया की अगर भाजपा शासित अन्य राज्यों मे सरकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोज़गार के अवसर देकर उनको व्यापारी कारोबारी बनाया जा रहा है तो पंजाब मे भी भाजपा की सरकार बनने पर पंजाब के नौजवानों को सुरक्षा सुविधा रोज़गार देकर उनकी दशा और दिशा हमारी सरकार बदलेगी ताकि भविष्य मे नशो व बेरोज़गारी के दल-दल मे फँसे पंजाबी नौजवान खुशहाल होकर पंजाब पंजाबियत को मज़बूत करेगे।युवा नेताओ ने बताया की पंजाब की कांग्रस सरकार के नेता पंजाब की जनता को भूल कर आपस मे सत्ता की लड़ाई लड़ने मे मस्त हो गये है जिसके चलते इनकी आपसी फुट इतनी बढ़ गयी है की नगर निगमों व अन्य विभागों मे हो रहे भ्रष्टाचार हर शहर मे हो रही गुंडागर्दी, गैंगवार डकैती जैसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलीस का दूरप्रयोग कर लोगों की जान को ख़तरे में डाल रहे है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------