जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Auctions for Canteen Contract : कमिश्नर जालंधर डिवीजन के दफ्तर में बनी कैंटीन (केवल एक कमरा) की वर्ष 2023-24 (महीना अप्रैल 2023 से मार्च 2024) नीलामी 24 मार्च 2023 को कमिश्नर जालंधर डिवीजन की अदालत के कमरे बाहर बाद दोपहर 3 बजे होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक बोली लगाने वाले को 1000 रुपये पेशगी दफ्तर नाजर के पास जमा करवाए जाएगे, जो बोली लगाने के बाद वापस कर दिए जाएगे।
यह भी पढ़ें : Who is Amritpal : कौन है, कहा से आया है, क्या करना चाहता? जानें अमृतपाल के बारे में कुछ खास बातें
Auctions for Canteen Contract : उन्होंने कहा कि नीलामी की शर्तों की घोषणा मौके पर ही की जाएगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि जिस व्यक्ति के नाम अंतिम बोली होगी, उसे ठेके की कुल बोली का एक चौथाई हिस्सा मौके पर ही जमा करना होगा और शेष राशि एक महीने के भीतर जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि नीलामी पक्की करने का अधिकार सिर्फ कमिश्नर जालंधर डिवीजन के पास है, उनका इस बारे में जो फैसला अंतिम होगा वह अंतिम होगा।