चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Who is Amritpal : वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह का जन्म गांव जल्लूपुर खेड़ा, जिला अमृतसर में साल 1993 में हुआ था। वह तरसेम सिंह का बेटा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं क्लास खत्म करने के बाद उसने पंजाब के कपूरथला में एक पॉलिटेक्निक प्रोग्राम में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई छोड़ दी। अमृतपाल 19 साल की उम्र में ही 2012 में काम करने के लिए पंजाब से दुबई गया। अमृतपाल सिंह के चाचा का दुबई में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय था।
अमृतपाल किसान आदोलन के दौरान दीप सिद्धू के साथ दिल्ली बॉर्डर पर आया था, वह अगस्त 2022 में दुबई से भारत आ गया। इस दौरान उसके सिर पर ना बाल थे ना ही चेहरे पर दाढ़ी थी। उसने दोबारा केश रखकर सितंबर 2022 में दस्तारबंदी की और वारिस पंजाब दे का प्रमुख बन गया। अमृतपाल ने पंजाब में धार्मिक यात्रा चलाई। वह युवाओं को अमृत छकाने लगा और खालिस्तान के नाम पर ग्रामीण युवाओं को जोड़ने लगा।
यह भी पढ़ें : Amritpal’s Chacha And Driver Surrendered : अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण, अमृतपाल की तलाश जारी
Who is Amritpal : अमृतपाल के खिलाफ अबतक 4 केस दर्ज
अमृतपाल सिंह के खिलाफ अबतक 4 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें अजनाला में वरिंदर सिंह को अगवा कर मारपीट करने का आरोप, अमृतसर में 15 फरवरी को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सीएम के खिलाफ हेट स्पीच, मोगा में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हेट स्पीच का आरोप, अजनाला में हिंसा और थाने पर कब्जे के लिए पुलिसवालों को जख्मी करने का केस शामिल है।
पंजाब पुलिस ने अजनाला हिंसा के बाद अमृतपाल के खिलाफ दर्ज इन मामलों को आज तक सार्वजनिक नहीं होने दिया, क्योंकि अमृतपाल ने 23 फरवरी को डीजीपी को खुला चैलेंज किया था कि अगर अब दोबारा कोई केस दर्ज किया तो वो फिर प्रदर्शन करने आएगा और इसके नतीजे की जिम्मेदार पुलिस होगी। पुलिस इन केसों को दबाकर अमृतपाल पर शिकंजा कसने का इंतजार कर रही है।
अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में अलग-अलग तरह की बातें चल रही हैं। कुछ लोगों का दावा है कि किसी शातिर खालिस्तानी ने ही अमृतपाल सिंह को ट्रेनिंग दी है, तो किसी का कहना है कि अमृतपाल सिंह के पीछे आईएसआई या किसी दूसरे सीमापार संगठन का हाथ है। पाकिस्तान की इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) इसके लिए बैटिंग पर उतर आई है।
यह भी पढ़ें : Internet Services In Punjab : पंजाब में मोबाइल इंटरनेट, SMS सेवा पर प्रतिबंध बढ़ाया
Who is Amritpal : गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दे चुका है अमृतपाल
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दे चुका है। अमृतपाल ने रविवार को पंजाब के मोगा जिले के बुधसिंह वाला गांव में कहा था कि इंदिरा ने भी दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ? अब अमित शाह अपनी इच्छा पूरी कर के देख लें। अमृतपाल पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की बरसी में आया था।
पंजाब पुलिस ने रविवार को अमृतपाल और उसके सात साथियों के खिलाफ 12 बोर की छह राइफलें और 196 कारतूस बरामद करने का दावा करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के एक सहयोगी के पास से 100 से अधिक अवैध कारतूस बरामद किए गए हैं।
अमृतपाल कहता है कि पंजाब पंजाबियों के लिए है और नौकरियों को सभी स्तरों पर स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व करने की जरूरत है। अमृतपाल के आलोचकों का कहना है कि वह जरनैल सिंह भिंडरांवाला की तरह अपने भाषण से युवाओं को उग्रवाद की ओर ले जा सकता है और ऐसे रास्ते पर ले जा सकता है जहां युवाओं को गिरफ्तार किया जा सकता है या मार दिया जा सकता है। वह हिंदू विरोध की बात करता है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------