जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Attack on Khalsa College Head : खालसा कालेज के प्रधान लक्ष्य कपिला पर कई हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर लक्ष्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। जानकारी देते हुए कोट किशन चंद मोहल्ला निवासी प्रधान लक्ष्य कपिला के पिता चंद्र शेखर ने बताया कि उनका बेटा शनिवार को कैंटीन के बाहर खड़ा था। इसी दौरान विनय तिवारी नाम का युवक अपने साथियों के साथ आया और लक्ष्य पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तीन हमलावर कॉलेज के अंदर आए थे तो 10 से 12 युवक विश्वविद्यालय के बाहर खड़े थे।
Attack on Khalsa College Head : आरोपियों ने लक्ष्य पर धारदार हथियार से जोरदार हमला किया और लक्ष्य के हाथ की नस काट दी। लक्ष्य को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद लक्ष्य को बचा लिया गया, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि लक्ष्य के हाथ की कुछ नसें कट गईं और कुछ डैड हो गईं। हाथ काम करने में करीब 9 महीने लग जाएंगे। इस मामले की सूचना मिलते ही थाना नई बारादरी के ए.एस.आई. बलकरण सिंह मौके पर पहुंच गए। फिलहाल लक्ष्य के बयान नहीं हो पाए है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------