लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): ASI and Lawyer Clashed in Hospital : सिविल अस्पताल में रविवार देर रात इलाज कराने पहुंचे एएसआई अधिकारी और वकील के बीच नोकझोंक हो गई। शुरुआती विवाद इलाज कराने को लेकर हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया। साथ ही एएसआई की वर्दी भी फट गई और दोनों की पगड़ियां उतर गईं. इस दौरान सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद लोगों ने अस्पताल के चौकी इंचार्ज को सूचना दी।
एएसआई राजिंदर सिंह ने कहा कि वह आरोपी की मेडिकल जांच कराने आए थे। कमरे में घुसते ही वहां मौजूद शख्स उनसे बहस करने लगा. वह नहीं जानता था कि वह वकील है। उन्होंने कहा कि आरोपी का मेडिकल करवाने में दो मिनट लगेंगे, क्योंकि उन्हें लेकर भी जाना है। वह आदमी उनसे बहस करने लगा और हाथापाई करने लगा।
ASI and Lawyer Clashed in Hospital : एएसआई ने आरोप लगाया कि खुद को वकील बताने वाला शख्स नशे में था। देर रात तक दोनों पक्ष थाने में थे। केंद्रीय कार्यालय के एसीपी सुहनाज सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की मेडिकल जांच की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. देर रात वकील ने अपने कुछ साथियों को थाने बुलाया. इसके बाद उनके साथी वकील वहां जमा हो गये. उनका कहना था कि पुलिस जांच में पक्षपात कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------