शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Anti Ragging Week : हंसराज महिला महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से यूजीसी के निर्देशानुसार प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया जिस दौरान कॉमर्स क्लब के सौजन्य से साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता विषय पर सैमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में गुल्लागोंग एवं उर्वशी मिश्रा, कम्प्यूटर साइंस विभाग उपस्थित रहे। गुल्लागोंग ने साइबर क्राइम सम्बन्धी अनेक विषयों पर प्रेकोंटेशन प्रस्तुत कर छात्राओं को जागरूक किया। उर्वशी मिश्रा ने विभिन्न साइबर कानूनों की जानकारी दी एवं लाईव केस प्रस्तुत कर छात्राओं को जागृत किया। पीजी एमसीवीपी विभाग की ओर से एआई- स्कैम अलर्ट विषय पर लघु वीडियो प्रस्तुत कर भी छात्राओं को लाभान्वित किया गया।
समापम समारोह का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में किरणप्रीत कौर धामी उपस्थित रही जिन्होंने महिलाओं में कानूनी अधिकारों सम्बन्धी जागरूकता विषय पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न कानूनों सहित उनके उपयोग की विस्तृत जानकारी भी दी। अनेक लाइव मामलों की चर्चा कर न्याय की जानकारी अत्यन्त लाभकारी रही। । प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मुख्य वक्ता का हार्दिक अभिनन्दन किया और कहा कि एचएमवी संस्था वास्तव में नारी सशक्तिकरण की परिचायक है। यहां छात्राओं का न केवल प्रशासनिक विकास किया जाता है बल्कि उनका सर्वांगीण विकास कर उनका व्यक्तित्व भी निखारा जाता है।
Anti Ragging Week : एचएमवी एक रैगिंग फ्री संस्था है जहां छात्राओं को एक स्नेहशील एवं सामंजस्यपूर्ण वातावरण प्रदान किया जाता है। उन्होंने इस साप्ताहिक कार्यक्रम हेतु डीन स्टूडेंट वैलफेयर बीनू गुप्ता को बधाई दी। बीनू गुप्ता ने समागम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि स्टूडेंट वैलफेयर कमेटी का यह प्रयास वास्तव में हम सभी का सह-प्रयास है। अंत में विजित छात्राओं की घोषणा कर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण निर्णायक मंडल को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया। इस अवसर पर मीनू कोहली, सविता महेंद्रू व शिफाली कश्यप भी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------