
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Accident happened while going to college : शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा विनोद नगर रोड पर उस समय हुआ, जब तीनों छात्र एक्टिवा से कॉलेज जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों छात्र कॉलेज की ओर जा रहे थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा परखच्चे उड़ गए और छात्र सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Accident happened while going to college : सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











