जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : AAP Protest Against Govt : जालंधर में आप (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में जालंधर के MP सुशील रिंकू, मंत्री बलकार सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नकोदर चौक के पास धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से विरोधियों को दबाना चाहती है। आप वर्करों ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार AAP के नेताओं और वर्करों को डराने के लिए ईडी और सीबीआई का सहारा ले रही है।
AAP Protest Against Govt : जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने कहा राजस्थान समेत अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने एक सर्वे करवाया था। जिसमें कहा गया कि किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं आ रही है। भाजपा अब अगले साल होने जा रहे 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी डरी और घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ गिर रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------