जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में शोभायात्रा शुरू हो गई है। यह शोभायात्रा श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर डा. बीआर अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से श्री राम चौक, लव कुश चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हिरां गेट, सर्कुलर रोड, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, जेल रोड, बस्ती अड्डा चौक, अली मोहल्ला, नाज सिनेमा रोड व भगवान वाल्मीकि चौक से होते हुए संपन्न होगी।
श्री गुरु रविदास जी के सुंदर सजी पालकी साहिब के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा में जिलेभर से श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया है। जगह-जगह लगे मंच स्टॉल तथा स्वागती गेट शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान तथा पूर्व मेयर सुरिंदर महे ने बताया कि 27 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें राज्य भर से रागी जत्थे के सदस्य शामिल होकर श्री गुरु रविदास जी की महिमा का बखान करेंगे।
श्री गुरु रविदास महाराज के 644वें प्रकाशोत्सव के संबंध में श्री गुरु सेवक सभा आबादपुरा, पुराना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब चढ़ाए। इस मौके पर रंजीत कुमार, गुरदर्शन लाल, पार्षद सुच्चा सिंह, वरिंदर कुमार, परवीन कुमार, कमलजीत, तजिंदर कुमार, गुलजार, कृष्ण लाल, कश्मीरी लाल, द¨वदर कुमार, जसपाल काका, जतिंदर काका, हरभजन, मंजीत राए, बिहारी लाल, पप्पू, गुरजीत सिंह, बल¨वदर कुमार, राकेश कुमार, रामपाल बंगड़, अजय कुमार, जसबीर लाल आदि मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------