जांलधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर में अति आधुनिक नागरिक सुविधाओं को यकीनी बनाने के उदेश्य से लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह, मेयर जगदीश राज राजा, विधायक सुशील कुमार रिंकू, राजिन्दर बेरी, अवतार हेनरी जूनियर और डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने शहर की रुप रेखा बदलने के लिए स्मार्ट सिटी और अटल मिशन फार रिजूवनेशन और अर्बन ट्रांसफोरमेशन (अमरूत) प्रोग्राम के अंतर्गत 41.50 करोड़ रुपए के विकास प्रोजैक्टों का उद्घाटन किया गया।
प्रोजैक्ट शहर के विकास को यकीनी बनाऐंगे: चौधरी संतोख सिंह
मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 1087 करोड़ रुपए के म्यूंसीपल प्रोजैक्टों की वर्चुअल शुरुआत में पहुँचे लोक सभा मैंबर जालंधर चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि इन प्रोजैक्टों से शहर में विकास के पक्ष से एक नये युग की शुरुआत होगी।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए लोक सभा मैंबर ने बताया कि इन प्रोजैक्टों में 20.61 करोड़ रुपए की लागत वाला 15 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 6.26 करोड़ रुपए के साथ शहर के रेलवे स्टेशन का सुधार और अपग्रेडेशन, 8.09 करोड़ रुपए की लागत वाले कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का विकास, रैनक बाज़ार में सुरक्षा के लिहाज से 2.71 करोड़ रुपए की लागत से बिजली की तारों को ऊँचा उठाना, 2.09 करोड़ रुपए की लागत से श्री गुरु नानक देव जी लाईब्रेरी को डिजिटल करना और 54 सरकारी इमारतों पर 1.74 करोड़ रुपए की लागत से रेन वाटर हारवैस्टिंग लगाने के प्रोजैक्ट शामिल हैं।
चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि शहर के रेलवे स्टेशन की नुहार सुधारने के लिए एक एकसलरेटर, फुट ब्रिज और अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे, जिससे शहर के रेलवे स्टेशन की शानदार नुहार उभर कर सामने आयेगी। उन्होनें बताया कि इसी तरह 20.61 करोड़ रुपए की लागत वाला 15 एम.एल.डी. की सामर्थ्य वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट विधान सभा क्षेत्र जालंधर उत्तरी और पश्चिमी के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब का नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा सर्वपक्षीय विकास के लिए संजीदा प्रयत्न किये जा रहे हैं और यह विकास प्रोजैक्ट शहरी क्षेत्रों को विकास के पक्ष से नया रूप प्रदान करेंगे।
काऊंसलर बबीता वर्मा की तरफ मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद
इस अवसर पर मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि यह विकास प्रोजैक्ट शहर के विकास को और तेज़ करेंगे। उन्होनें बताया कि रैनक बाज़ार में लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्राजैक्ट के अंतर्गत 2.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ बिजली की लटकतीं तारों को कवर करने की पहल की गई है। इस अवसर पर वार्ड नंबर 43 की काऊंसलर बबीता वर्मा की तरफ से भी इस वर्चुअल समागम में पहुँच कर शहर के सरवपक्खी विकास को यकीनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने आधिकारियों के विकास प्रोजैक्टों के साथ सबंधित विभागों को आदेश दिए की इन विकास प्रोजैक्टों को समय पर पूरा करने को प्राथमिकता दी जाये जिससे लोगों को विकास प्रोजैक्टों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। यह वर्चुअल समागम एक ही समय ज़िले की अलग -अलग स्थानों पर करवाया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, सलाहकार कुलविन्दर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।