जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जिला जालंधर में कोरोना के मरीजों का मिलना लगातार जारी है। रविवार को शहर के भीतरी व आसपास के इलाकों में 17 नए मरीज सामनें आए हैं। यह मरीज सुच्ची पिंड कालिया कॉलोनी, राजा गार्डन, अवतार नगर, गदईपुर, गोपाल नगर, बस्ती शेख, लंबा पिंड, न्यू कॉलोनी, संत नगर के इलाकों से संबध रखते हैं।
इसके बाद शहर में कुल मरीजों की संख्या 707 हो गई है। इन मरीजों में तीन बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 4, 6 व 8 साल बताई जा रही है।