जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर में 16 नए लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है। इससे कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 105 पर पंहुच गई है। इससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई। जिस रफ्तार से पाजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे जालंधर वासियों को इस महामारी के प्रति और ज्यादा सजग रहना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने तौर पर एहतियात बरतनी होगी।
देखें 16 पॉजिटिव केसों के नाम व एरीया
1. दीपक कुमार 26, सिविल लाइन , (नया मामला)
2. नीना रानी 55, बस्ती शेख जालंधर (नया मामला)
मेयर के OSD हरप्रीत वालीया के संपर्क से
3.गोपाल खोसला 59, गुरु अमरदास नगर (OSD)
4. नरेश कुमार 50, मोहल्ल न. 31, जालंधर कैंट (OSD)
5. प्रेम कुमार 46, इन्दिरा कोलोनी, धीना (OSD)
6. प्रदीप 43, मोहल्ला न. 30 जालंधर कैंट (OSD)
7. रणजीत कौर 45, फेस 2, अर्बन इस्टेट (OSD)
8. जतिंदर कुमार 50, बलदेव नगर (OSD)
9. गुरमीत कौर 58, राम पुर, नूरमहल, जालंधर (नांदेड़ रिटर्न)
10. रविंदर सिंह 32, दातार नगर, रामा मंडी (राजस्थान कोटा से आए)
11. सुनील कुमार 47, लम्मा पिंड (अशोक कुमार के संपर्क से)
12. मनीषा 21, नजदीक डीएवी कॉलेज (नया मामला)
13. जतिन 15, दौलतपुर संगल सोहल (नया मामला)
14. सत्यम महाजन 25, वडाला चौक (नया मामला)
15. दर्शना 60, मॉडल टाउन (नया मामला)
16. मंजू 19, गुरजैपल नगर, (नया मामला)
शहर में मिले मामलों की प्रथम जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त है। इनमें एरीया या सोर्स बदल सकते हैं पर ये मामले कोरोना पीड़ीतों के ही है ये तय है।
for immediate update like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------