जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस साउथ कैंपस (शाहपुर) के 120 विद्यार्थियों ने आईकेजी-पीटीयू की तरफ से घोषित नंवबर 2019 -2020 के परिणामों में अलग-अलग इंस्टीट्युट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट में जगह बनाई।
सीटी इंस्टीट्युट ऑफ आर्किटेक्चर के 28 विद्यार्थियों ने मैरिट पोजिशन हासिल की जिसमें से 18 विद्यार्थियों ने पहली पोजिशन हासिल की। इसके अलावा सीटी इंस्टीट्युट ऑफ फार्मेसी के 23 विद्यार्थी, सीटी इंस्टीट्युट ऑफ एग्रीकल्चर के 2 छात्र, सीटी इंस्टीट्युट ऑफ एयरलाइंस टूरिज्म एंड हॉटल मैनेजमेंट के 10 विद्यार्थी एवं सीटी इंस्टीट्युट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी के 21 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में आकर कॉलेज का नाम रोशन किया।
सीटी ग्रुप शाहपुर कैंपस के डायरैक्टर डॉ.जीएस कालरा और डीन अकदामिक्स डॉ.अनुपमदीप शर्मा नेे कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे 20 से ज्यादा विद्यार्थियों ने गोल्ड मैडल हासिल किए।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/