जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार सुबह 54 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और एक 70 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। मरीज चौगिट्टी के एकता नगर का रहने वाला है। सोमवार को पहली बार एक ही दिन में 218 मरीज सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव आने वालों में लक्षणों वाले मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इससे पहले कोरोना लक्षणों वाले मरीजों की संख्या नाममात्र थी।
सोमवार को आई रिपोर्ट में दो डॉक्टरों, 13 पंजाब पुलिस के जवानों, दो आढ़तियों व कुष्ठ आश्रम के 13 लोग संक्रमित मिले। वहीं, कोरोना के कारण तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। उधर, 75 मरीजों को कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी करके घर में आइसोलेशन के लिए रवाना किया गया है। नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह का कहना है कि सोमवार को आए संक्रमितों में से 16 मरीज अन्य जिलों तथा एक रिपीट सैंपल सामने आने से जिले के खाते में 201 मरीज जुड़े हैं।
14 अगस्त को लक्षणों वाले 76 मरीज सामने आए थे। 15 और 16 अगस्त को आई रिपोर्ट में 147 लक्षणों वाले मरीज मिले वहीं, 17 अगस्त को इनकी संख्या 77 हो गई। लक्षणों वाले मरीजों का बढ़ता ग्राफ भविष्य के लिए खतरे की घंटी बन रहा है। सिविल अस्पताल के डॉ. तरसेम लाल का कहना है कि सीजन में बदलाव के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से लक्षणों वाले मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है।
सेहत विभाग के अनुसार सोमवार को फिल्लौर के गांव नंगल में रहने वाले 44 साल के व्यक्ति की सिविल अस्पताल लुधियाना में मौत हो गई। उन्हें शुगर भी थी। न्यू रसीला नगर निवासी 37 साल के व्यक्ति को बुखार व गला खराब होने के बाद सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में उसकी हालत खराब होने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं शहर के ही 60 साल के उद्यमी की तबीयत खराब होने पर उन्हें नौ अगस्त को पटेल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके उपरांत उन्हें डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
कुष्ठ आश्रम में भी कोरोना की दस्तक
सोमवार को कोरोना कुष्ठ आश्रम में भी कोरोना ने दस्तक दे दी। कोरोना ने 13 कुष्ठ रोगियों को शिकार बनाया। इसके अलावा शंकर पुलिस चौकी के तीन, फिल्लौर पुलिस स्टेशन के तीन तथा एआरपी पीएपी के सात पुलिस मुलाजिम चपेट में आए। पुलिस लाइन में तैनात डॉक्टर के अलावा निजी अस्पताल का डॉक्टर तथा निजी अस्पतालों के स्टाफ के चार सदस्यों को कोरोना ने शिकार बनाया। वहीं, गोराया का कारोबारी, थाना सदर, पुलिस लाइन में तैनात पुलिस मुलाजिम भी कोरोना मरीजों की सूची में शामिल है। वहीं, नकोदर में चार, फिल्लौर में पांच, मॉडल टाउन में आठ, आदर्श नगर में छह, अवतार नगर से चार तथा नई सब्जी मंडी व दाना मंडी का एक-एक आढ़ती भी मरीजों में शामिल है।