वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) – World News : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइेडन को माफी दे दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वे अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे थे। जिस दिन से मैंने पद संभाला है, मैंने कहा है कि न्याय विभाग के फैसले में दखल नहीं दूंगा। मैंने अपना यह वादा निभाया भी है, लेकिन मैंने देखा कि मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा है। उस पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया। बाइडेन ने कहा कि हंटर पर दर्ज मामले राजनीतिक उत्पीड़न से जुडे हैं। मेरा यह फैसला न्याय के पक्ष में लिया गया कदम है बता दें कि बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने से पहले पहले अपने बेटे को इन मामलों में माफी नहीं देने का वादा किया था। जून में, बाइडेन ने साफ कहा था कि वह अपने बेटे को माफी नहीं देंगे। जब हंटर पर डेलावेयर में हथियार के मामले में मुकदमा चल रहा था, तब बाइडेन ने कहा था, ‘मैं जूरी के फैसले का सम्मान करूंगा और माफी नहीं दूंगा।’
बाइडेन ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है, लेकिन राजनीति ने इसे गंदा कर दिया है। यह न्याय व्यवस्था की नाकामी है। राष्ट्रपति ने कहा कि हंटर के मामले को देखने वाला कोई भी समझदार शख्स यह जानता होगा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------