टोरंटो (वीकैंड रिपोर्ट)- Rainbow Bridge Explosion : अमेरिका-कनाडा के बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर नियाग्रा फॉल्स के पास जबरदस्त कार विस्फोट की है। इस विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट के आतंकी हमले के कनेक्शन की जांच की जा रही है। वहीं, यूएस-कनाडा क्रॉसिंग बंद कर दी गई है।
Rainbow Bridge Explosion : अमेरिकी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में जिन दो लोगों की मौत हुई उनकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अचानक नियाग्रा फॉल्स के पास यूएस-कनाडा चेकपॉइंट पर एक कार आग के गोले में बदल गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद एक प्रमुख छुट्टी की पूर्व संध्या पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा अलर्ट जारी हो गया। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने न्यूयॉर्क शहर से 400 मील (640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में चेकपॉइंट पर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि ऐसा कुछ भी “आतंकवादी” हमले की ओर इशारा नहीं करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------