इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने ही इमरान खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते दिनों पीटीवी ने पाकिस्तान की जनसंख्या बताते समय टीवी पर पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखा दिया। बाद में लोगों ने इस कार्यक्रम के स्क्रीनशॉट ट्विटर और अन्य माध्यमों पर शेयर कर इमरान सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब पीटीवी ने सफाई दी है कि ये एक मानवीय भूल थी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीटीवी ने एक बयान जारी कर कहा, पीटीवी प्रबंधन ने मानवीय भूल की वजह से पाकिस्तान का गलत नक्शा दिखाने पर सख्त संज्ञान लिया है। पीटीवी के एमडी ने कहा है कि उनका संगठन इस तरह के अपराध को क्षमा के लायक नहीं मानता है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------