इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): टिड्डियों ने भारत और पाकिस्तान के कई राज्यों पर कहर बरपा रखा है। भारत में भी गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलावा कई राज्य हैं जो इससे प्रभावित हैं। इस बीच अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन टिड्डियों का आतंक गहर सकता है। डर जताया जा रहा है कि पाकिस्तान में किसी एक राज्य नहीं बल्कि पूरे देश में इन टिड्डियों के हमले का खतरा मंडराने लगा है। यह दावा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने किया है।
पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगर टिड्डियों के प्रजनन पर रोक नहीं लगाई गई तो पूरे देश पर इनके हमले का खतरा है। माना जा रहा है कि तीन लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र टिड्डियों के निशाने पर है। इसमें से साठ फीसद क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में पड़ता है जबकि 25 फीसद सिंध में और 15 फीसद पंजाब के चोलिस्तान क्षेत्र में पड़ता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------