लंदन (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder in London : लंदन में रहने वाली पंजाबी युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। आरोपी युवती का पति ही है। पंजाब के बटाला के कादियां के पास स्थित गांव जोगी चीमा निवासी उक्त लड़की की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। वह पहले इंग्लैंड गई थी फिर अपने पति को वहां बुला लिया। लड़की के मायका पक्ष के मुताबिक ससुराल परिवार 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था परंतु गरीबी के कारण उनके पास पैसे नहीं थे।
Murder in London : मृतका महक शर्मा की मां मधु बाला पत्नी स्वर्गीय तिरलोक चंद निवासी जोगी चीमा ने बताया कि उनकी बेटी महक शर्मा की शादी 24 जून 2022 को साहिल शर्मा पुत्र ललित कुमार निवासी न्यू संत नगर गुरदासपुर से हुई थी। उन्होंने बताया कि जब से साहिल लंदन गया था, तब से वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था।