कीव (वीकैंड रिपोर्ट) : Israel-Palestine War : आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।
Israel-Palestine War : दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है। हमास के डिप्टी चीफ सालेह अल-अरौरी ने बताया कि उनके लड़ाकों ने अच्छी-खासी संख्या में इजराइली सैनिकों को बंदी बनाया है। उनकी रिहाई के बदले इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को आजाद करना होगा। उन्होंने बताया कि इजराइली सेना के बड़े अधिकारियों को भी पकड़ा गया है। हालांकि, किस रैंक के अधिकारी हैं, इस बारे में हमास ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है। सैनिकों के हमास के हिरासत में होने की बात इजराइल ने स्वीकार की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------