नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Google vs Microsoft : गूगल के कर्मचारी सीईओ सुंदर पिचाई से नाखुश हैं। इसके पीछे 100 अरब डॉलर की वह ‘गलती’ भी है, जिसने गूगल के मार्केट कैप को कम कर दिया है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के Chatgpt से मिल रही चुनौती से निपटने के लिए गूगल ने आनन-फानन में अपना नया एआई ‘BARD’ लॉन्च किया। गूगल यहां बुरी तरह मात खा गया।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर में चुनाव का रास्ता साफ, परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज
Google vs Microsoft : बार्ड की टेस्टिंग के दौरान AI ने एक सवाल का गलत जवाब दे दिया, जिससे कंपनी के शेयर 8 फीसद तक तक लुढ़क गए और गूगल को 100 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा। Google कर्मचारी कथित तौर पर Google नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं, जिसमें सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हैं, जिस तरह से बार्ड घोषणा को संभाला गया था, इसे “जल्दबाज़ी, गड़बड़ी और अन-गूगली” कहा जाता है। बार्ड के लॉन्च से गूगल के कर्मचारी असंतुष्ट हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------