लंदन (वीकैंड रिपोर्ट): मेडिकल साइंटिस्ट्स की एक अंतरराष्ट्रीय टीम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माउथ वॉश में कोरोना वायरस को मार देने की क्षमता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीर के सेल्स को संक्रमित करने से पहले ही माउथ वाश वायरस को मारकर कोविड-19 से बचा सकता है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने इससे पहले माउथ वॉश को लेकर अलग राय दी थी। डब्ल्यूएचआ ने कुछ वक्त पहले कहा था कि फिलहाल कोई सबूत मौजूद नहीं हैं कि माउथ वॉश आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए। लेकिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की फंक्शन मैगजीन में छपी स्टडी के मुताबिक, माउथ वॉश में वायरस को मारने की क्षमता है और इसको लेकर क्लिनिकल ट्रायल करना बेहद जरूरी है।
ब्रिटेन के कार्डिफ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने फंक्शन में स्टडी प्रकाशित की है। रिसर्चर्स की टीम को कार्डिफ यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट्स के साथ-साथ नॉटिंघम, कोलोराडो, ओटावा, बर्सिलोना सहित अन्य यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट का भी समर्थन मिला था। हालांकि, रिसर्चर्स ने ये नहीं कहा है कि फिलहाल बाजार में मौजूद माउथ वॉश कोरोना से बचा सकता है। लेकिन इसको लेकर आगे रिसर्च करना फायदेमंद हो सकता है। असल में कोरोना वायरस Enveloped Viruses के क्लास के होते हैं। इसका मतलब हुआ कि यह एक फैटी लेयर से ढका होता है। यह लेयर कुछ खास प्रकार के केमिकल से खत्म हो जाता है।
रिसर्च स्टडी में कहा गया है कि माउथ वॉश कोरोना वायरस के बाहरी आवरण को खत्म कर सकता है। टेस्ट ट्यूब में किए गए प्रयोग में पाया गया कि कुछ माउथ वाश में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो Enveloped Viruses के बाहरी आवरण को खत्म कर देते हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले माउथ वाश में Chlorhexidine, Cetylpyridinium Chloride, Hydrogen Peroxide और Povidone-Iodine जैसे केमिकल होते हैं। रिसर्च के मुताबिक, इन केमिकल में संक्रमण रोकने की क्षमता होती है।
after study corona virus daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news may die from mouth wash news from india news from punjab punjab news scientists said weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport