नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। 1 से लेकर 15 जुलाई तक होने वाली दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट का ऐलान आज शाम तक कर दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया है। उन्होंने कहा, कोविड 19 संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। मगर आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं। मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिए।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं। हालांकि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बची हुई परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया था। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं मूल 29 विषयों के लिए आयोजित होंगी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में आने की उम्मीद है।
CBSE board exam daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport datesheet to be released dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news tenth and twelfth today at 5 pm weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport