लंदन (वीकैंड रिपोर्ट) : Britney Spears Divorce : प्रसिद्ध पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की तीसरी शादी भी टूटने वाली है। गायिका पति सैम असगरी से तलाक लेंगी। सैम ने तलाक की अर्जी कोर्ट में लगा दी है। उन्होंने पत्नी पर मारपीट के भी आरोप लगाए है। उनकी तलाक की अर्जी के अनुसार सैम असगरी पॉप स्टार से फाइनेंशियल सपोर्ट की मांग कर रहे हैं, इसमें केस लड़ने के लिए वकील की फीस भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : Grand Canyon Fall : 100 फिट ऊंचे पहाड़ से गिरा 13 साल का लड़का, फिर भी सुरक्षित बचा नाबालिग, लोग देखकर हैरान
Britney Spears Divorce : 41 वर्षीय ब्रिटनी स्पीयर्स और 29 साल के सैम असगरी ने जून 2022 में तीसरी शादी की थी। 11650 स्कवेयर फीट में एक बंगला बनवाया, जिसकी कीमत 11.8 मिलियन डॉलर थी। अब यह रिश्ता लगभग एक साल में ही टूट गया। हालांकि लगभग 5 महीने पहले मार्च में ही दोनों के बीच दूरिया बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन अब एक तस्वीर ने इन दोनों की दूरियों को सार्वजनिक रूप दे दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------