नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Alert : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे राहत मिलना इस सप्ताह मुश्किल है। इधर, पहले ही बारिश की मार झेल रहे जम्मू और कश्मीर को सोमवार को भी राहत के आसार नहीं है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है।
Punjab Weather Alert : पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। राज्य का तापमान फिलहाल सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है। फरीदकोट में तापमान 42.7 डिग्री तक पहुंच गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है और सभी जिलों में 20 डिग्री को पार कर गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------