
New definition of academic excellence at MGN Public School, Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) MGN Public School : एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के विद्यार्थियों ने 13 मई 2025 को घोषित सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 12 में प्रेरणा अरोड़ा ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97.4% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद जान्या वाधवा (96.4%) और वसुधा आहूजा (95.8%) का स्थान रहा। नॉन-मेडिकल में, शीर्ष तीन स्थान अनन्या गुप्ता (97%), स्निमरजोत सिंह (96.2%) और दिलनूर सिंह (95%) ने प्राप्त किए।
मेडिकल स्ट्रीम में हरमनदीप सिंह ने 96.8% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद सान्या धमीजा (96%) और साक्षी कोहली (94%) का स्थान रहा। इसी तरह कक्षा 10 में जनजोत कौर ने 99% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इशप्रीत कौर 98.4% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा अवनी सेठ, हरशीन भाटिया और मनीत सिंह परमार ने 98% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अदिराज मंजक्तला, गुरजपन सिंह, सुखमनदीप कौर ने 97.8% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। मन्नत कौर 97.6% अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं। प्रिंसिपल श्री कवलजीत रंधावा ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी, जो उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का सच्चा प्रतिबिंब है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




