नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Chandrayaan-3 Landing : आज चंद्रयान 3 इतिहास रचने जा रहा है। सबकुछ सही रहा तो शाम करीब 6 बजे चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में सॉफ्ट लैंडिंग (नियंत्रित रूप में आहिस्ते से चांद की जमीन पर उतरना) करेगा। इसरो के मुताबिक, किसी अप्रत्याशित स्थिति में लैंडिंग के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। वहीं सारा देश चंद्रयान 3 की सफलता के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Railway Bridge Collapsed : रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरा, 17 मजदूरों ने तोड़ा दम
चंद्रयान-3 पर पद्म श्री पुरस्कार विजेता और पूर्व ISRO वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुरई ने कहा कि अब तक सब बहुत अच्छा है और हमें उम्मीद है कि योजना ‘A’ के अनुसार आज हम उतरने में सक्षम होंगे…किसी भी अन्य की तरह, मैं भी काफी हद तक इंतजार कर रहा हूं। चंद्रयान 1 द्वारा पानी की खोज के बाद दुनिया चंद्रमा को अलग ढंग से देखने की कोशिश कर रही थी।चंद्रयान-2 के लैंडर की विफलता से ली गई सीख और चंद्रयान-3 की अब तक की सटीक यात्रा के मद्देनजर इसरो के वैज्ञानिक समेत हर किसी को उम्मीद है कि 23 अगस्त की शाम भारत के लिए कभी न भूलने वाली गौरव की शाम होने वाली है।
Chandrayaan-3 Landing : इसरो के वैज्ञानिकों ने आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा लांच पैड से चंद्रयान-3 को 14 जुलाई की दोपहर प्रक्षेपित किया था। प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा और यान सही समय और स्थिति में अपनी पहली निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गया। अगले दिन यानी 15 जुलाई को इसका प्रथम कक्षा विस्तार किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------