नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Chandrayaan-3 : इसरो ने चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चांद के चौथे ऑर्बिट में पहुंचा दिया है। अब चंद्रयान चांद के 150 km x 177 km वाली कक्षा के चक्कर लगा रहा है। इसरो का चंद्रयान-3 मिशन मंजिल के बेहद करीब पहुंच गया है। इसरो ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ऑर्बिट सेकुलराइजेशन चरण शुरू होता है। आज किए गए सटीक अभ्यास ने 150 किमी x 177 किमी की लगभग वृत्ताकार कक्षा हासिल की है।
यह भी पढ़ें : Grand Canyon Fall : 100 फिट ऊंचे पहाड़ से गिरा 13 साल का लड़का, फिर भी सुरक्षित बचा नाबालिग, लोग देखकर हैरान
Chandrayaan-3 : अगला अभियान 16 अगस्त 2023 को सुबह करीब साढ़े आठ बजे करने की योजना है।” ISRO ने बताया है कि एक बार आवश्यक युद्धाभ्यास पूरा हो जाने पर, “चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव” के पास एक सटीक लैंडिंग स्थान को चुना जाएगा। इसके बाद, जब लैंडर कक्षा में होगा तो प्रणोदन मॉड्यूल उससे अलग हो जाएगा और लैंडर कक्षा से नीचे उतरेगा और धीरे से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का प्रयास करेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------