
चंबा (वीकैंड रिपोर्ट)- Road Accident in Himachal : हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर एक हादसे की है जिसमें छह लोगों की माैत हो गई। मृतकों में दो बच्चे, दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब एक कार असंतुलित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कार भंजराड़ू से शावाहा की ओर जा रही थी, तो पधारी नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि इस स्थान पर खड़ी ढलान पर सड़क है। मृतकों में नरेन सिंह पुत्र राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटा दीपक (15) शामिल हैं और सभी बुलवास जांगड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके अलावा राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी बुलवास और चालक हेमपाल (37) पुत्र इंद्र सिंह निवासी सलांचा भंजराडू की भी मौत हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











