
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा आज सुबह दिल्ली लौट आए। सोनिया और प्रियंका गांधी 12 अक्टूबर को शिमला पहुँची थीं, जबकि राहुल गांधी 14 अक्टूबर को पहुँचे थे। तीनों नेता आज लौट रहे हैं। तीनों आज सुबह 9:15 बजे सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।
चंडीगढ़ से वे हेलीकॉप्टर से दिल्ली जाएँगे। यहाँ से राहुल गांधी के आज ही बिहार के लिए रवाना होने की संभावना है। सोनिया और प्रियंका गांधी हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने शिमला आई थीं, जिसका उद्घाटन सोनिया गांधी ने 13 अक्टूबर को किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को शिमला पहुंचे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











