
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट)– Rain and landslide wreaked havoc in Himachal : बारिश और भूस्खलन ने हिमाचल में तबाही मचाई हुई है। बुधवार सुबह 10:00 बजे सात नेशनल हाईवे सहित 1162 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 2477 बिजली ट्रांसफार्मर व 720 जल आपूर्ति योजनाएं ठप हैं। सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग में मंगलवार शाम को अचानक हुए भीषण भूस्खलन ने पूरे इलाके को दहला दिया। चंद सेकंड में पहाड़ी से आए मलबे की जद में दो मकान आ गए और दो परिवारों के सदस्य मलबे में दफन हो गए। इनमें से तीन के शव मंगलवार को बरामद हो गए थे।
बुधवार को भी तीन और शव बरामद किए गए हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थिति का जायजा लिया और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन मिला है। स्थानीय लोग भी फंसे पर्यटकों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जो इस आपदा में एकजुटता का परिचय दे रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











