
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- FIR against IPS wife : हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) द्वारा सुसाइड करने का मामला पूरी तरह से गरमा चुका है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संदीप के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया था। शाम करीब चार बजे सीएम के ओएसडी एफआईआर की कॉपी लेकर पहुंच गए। सरकार ने संदीप का सम्मान से अंतिम संस्कार, पत्नी को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई में मदद का भरोसा भी दिया।
इस मामले में लाठर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके साले व पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक अमित रतन, पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट संदीप की पत्नी संतोष ने लिखाई है। संदीप ने सुसाइड नोट में इन सभी का जिक्र किया था। संदीप लाठर के सुसाइड करने के बाद गांव वालों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था। गांव वालों ने पूरन कुमार की पत्नी के खिलाफ एफआईआर समेत लाठर की पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पूरन कुमार को शहीद का दर्जा दिया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











