शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) : Cloud burst in Himachal : आईएमडी ने आज चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बारिश से फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा है और कच्चे घरों को भी आगाह किया गया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है जो के थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश 10 जिलों में 20 अगस्त तक भारी बारिश का ‘यलो’ अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारन यहां कुछ हिस्सों में 58 सड़कें बंद हो गईं हैं। बता दें कि शुक्रवार देर रात को शिमला जिले के रामपुर उपखंड के तकलेच इलाके में बादल फटने से 30 मीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।
22 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश
हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि नेगुलसारी स्लाइडिंग पॉइंट के पास सड़क धंसने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद कर दिया गया है, जिससे किन्नौर जिला शिमला से कट गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश 22 अगस्त तक जारी रह सकती है।
इन जिलों में बाढ़ का खतरा
आईएमडी ने आज चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान हो सकता है इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि शुक्रवार को बारिश के कारण बंद हुई 58 सड़कों में शिमला जिले के हाटकोटी और सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भी शामिल है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------