जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि गर्मी में त्वचा का ज्यादा ध्यान रखा जाए. गर्मियों के मौसम में स्किन का ध्यान रखना काफी रखना होता है. चिलचिलाती धूप और गर्मी त्वचा को कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती है. धूप की तेज किरणें, बढ़ती धूल और प्रदूषण से त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर का ध्यान रखना जितना जरूरी होता है उतना ही त्वचा का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसके लिए आपको छोटी से लेकर बड़ी आदतों पर ध्यान देना होगा. गर्मी का मौसम आते ही चेहरे पर पसीना, सूखापन, टैनिंग, सर्न बर्न, पिंपल, हीट रैशेस जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इनको दूर करने के लिए हम मंहगे-मंहगे फेशवॉस और साबुन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये ड्राई स्किन और चेहरे पर रैशैज जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं. इन सब के बगैर भी इन समस्याओं से बचा जा सकता है, वो भी घर में मौजूद कुछ चीजों को अपना कर. तो आज हम आपको बताते हैं घरेलू उपायों के बारे में जिनको अपनाकर आप त्वचा को हेल्दी रख सकते हैं.
त्वचा को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये घरेलू उपायः
1. एलोवेराः
एलोवेरा हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे में नमी आती है और आवश्यक पोषण मिलता है जिससे त्वचा को हेल्दी रखा जा सकता है.
2. टमाटरः
चेहरे पर निखार लाने के लिए टमाटर को भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. टमाटर को एक चम्मच दूध और नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना लें. और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा के कुछ देर बाद धो लें इससे चेहरे को क्लीन और चमकदार बनाया जा सकता है.
3. नींबूः
नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. नींबू में विटामिन सी नहीं बल्कि कई अन्य विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं. नींबू के रस का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक आ जाती है. इतना ही नहीं इससे चेहरे की गंदगी को भी साफ किया जा सकता है.
4. नारियल तेलः
चेहरे की गंदगी और मेकअप को साफ करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा और चेहरे को मुलायम और चमकदार भी बनाया जा सकता है.
5. दहीः
दही को त्वचा के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. दही से स्किन को नमी मिलती है और चेहरे से गंदे कण बाहर निकल जाते हैं. इतना ही नहीं ये टैनिंग हटाने में भी बेहद कारगर है. दही का इस्तेमाल कर त्वचा को हेल्दी रखा जा सकता है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------