जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर में अवैध निर्माणों की व अवैध कोलोनीयों की बाढ़ सी आई हूई है और निगम अधिकारीयों को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता या युं कहो कि निगम अधिकारीयों की मिलीभगत से ही तो ये निर्माण हो रहे हैं। वर्ना 50 फुट की इमारत या 4 कनाल से शुरु होने वाली कॉलोनीयां किसे नज़र नहीं आती। ये साईज कोई नाप के नहीं लिए गए हैं बल्कि एक उदाहरण या अंदाजा मात्र है कि क्या निगम अधिकारीयों को सच में कुछ नज़र नहीं आता या सब मिलीभगत का नतीजा है। शहर में जिधर भी जाओ कोई न कोई अवैध निर्माण होता नज़र आ ही जाता है पर निगम अधिकारीयों को यह कभी नज़र नहीं आता।
बात करते हैं नार्थ की तो किशनपुरा चौक से लंबा पिंड तक मात्र 1 किलोमीटर के रास्ते में ही लगभग आधी दर्जन के करीब इमारतें बन रहीं है जिसके बारे में जब निगम के एटीपी रविंदर कुमार से उनके फोन पर संपर्क करना चाहा तो कई बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम अधिकारी अपनी ड्यूटी को कितनी शिद्दत से निभाते हैं या यूं कहें की सरकार को चुना लगाने वालों के साथ ये अधिकारी कितनी ईमानदारी से पेश आते हैं।
यहां हो रहे हैं अवैध निर्माण व बन रहीं हैं कई अवैध कॉलोनीयां
नार्थ क्षेत्र के अंतर्गत ही लंबा पिंड में कई अवैध कोलोनींयां अजीत नगर में कई अवैध इमारतें, होशियारपुर रोड पर यहां पहले कार्यवाही हुई थी वही कई और कोलोनीयां बन रहीं हैं, कई इमारतों का निर्माण घुंघट की आड़ में किया जा रहा है। पठानकोट चौक के आसपास कई अवैध निर्माण, मकसूदां के आसपास अवैध निर्माण व कलोनीयां एसे कई अवैध काम हो रहे हैं और निगम अधिकारी आराम से सो रहे हैं।
क्या होगा निगम अधिकारीयों पर कोई असर
Illegal Buildings Kizi Mandiजल्द ही बाकी शहर के बाकी हिस्सों में चल रहे अवैध निर्माणों का भी पर्दाफाष कीया जाएगा। बहरहाल अब देखना ये है कि इस खबर के बाद निगम अधिकारीयों कुंभकर्णी नींद कब तक खुलती है या इन अवैध निर्माणों या कॉलोनीयों के खिलाफ हम ये अभियान युं ही जारी रखना पड़ेगा। इस खबर के बारे में अगर आप अपनी राय देना चाहें या आपके पास भी कोई एसी खबर हो आप हमसे हमारे मोबाईल नंंबर – 9417313252 पर संपर्क कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------