नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid 19 New Variant JN.1 : नए रूप में कोरोना वायरस की वापसी ने हम सभी को एक बार फिर सतर्क बना दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक 21 मरीज मिले हैं, जिससे कोरोना रिटर्न की चर्चाएं तेज हो गई हैं. देश में गुरुवार को 358 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे पहले बुधवार को 614 कोरोना मरीज सामने आए थे. WHO से लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में खास एहतियात बरता जा रहा है. भीड़ में मास्क पहनने की अपील की गई है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की टेस्टिंग बढ़ाने समेत कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
Covid 19 New Variant JN.1 : सर्दी बढ़ते ही कोरोना वायरस एक बार फिर से आम लोगों की मुश्किल बढ़ा सकता हैं। इसके अलावा फ्लू ,निमोनिया , बुखार जुकाम इत्यादि लक्षण से संबंधित मैरिज बड़ी संख्या में अस्पतालों में आ रहे हैं। इस संकट के सामने हमें एक सजग और जागरूक भूमिका निभाने की जरुरत है। यहां कुछ बचाव के तरीके हैं जो हम सभी को अपना कर इस मुश्किल समय से गुजरने में मदद कर सकते हैं:
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------