इंफाल (वीकैंड रिपोर्ट) : Manipur Violence : मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आम जनता को एक बड़ी राहत दी है। सीएम सिंह ने आज यानी की 23 सितंबर से जनता के लिए इंटरनेट सेवाएं शुरू करने का एलान किया है। कल ही मणिपुर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित रखे जाने के उसके आदेश के बावजूद 20 सितंबर को चुराचांदपुर और पड़ोसी बिष्णुपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में इन सेवाओं की उपलब्धता को लेकर एक निजी दूरसंचार कंपनी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था।
Manipur Violence : अधिकारी ने बताया था कि आयुक्त (गृह) टी रणजीत सिंह ने इंफाल में एयरटेल के मुख्य तकनीकी अधिकारी आशीष बंसल को लिखे एक पत्र में कहा था, यह सेवा प्रदाता की ओर से एक गंभीर चूक है और इस चूक के कारण विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर भड़काऊ एवं उकसाने वाली क्लिप एवं संदेश प्रसारित होने की आशंका है, जिससे सांप्रदायिक तनाव, घृणा और अफवाह फैलने का खतरा है। राज्य सरकार ने एयरटेल से शुक्रवार तक इस संबंध में लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------