चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Dera chief Ram Rahim released from Jail… डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 दिन की पैरोल मिलने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा कर दिया गया। राम रहीम को बीस दिन की पैरोल मिलने पर उन्हें सुबह-सुबह जेल से रिहा किया गया है। डेरा प्रमुख जेल से यूपी के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हुए।
Dera chief Ram Rahim released from Jail… हालांकि राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया था। इस बारे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राम रहीम को इस वक्त पैरोल देना ठीक नहीं है, इससे मतदान प्रभावित हो सकता है। सुरक्षा के बीच राम रहीम जेल से यूपी के लिए रवाना हुए है। बुधवार सुबह डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल से हरियाणा पुलिस सुरक्षा में लेकर चली।
Dera chief Ram Rahim released from Jail... जनपद में आने पर बागपत पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी। डेरे के मुख्य द्वार पर पुलिस फोर्स तैनात थी। उनके आश्रम में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। साध संगत के आश्रम के अंदर प्रवेश करने पर रोक लगाई गई। डेरा प्रमुख पर हरियाणा चुनाव के दौरान आश्रम में कोई भी कार्यक्रम करने या कही भी आने जाने पर पाबंदी रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------